मृत कुत्ते से टकराकर 50 मीटर तक घिसटा बाइक सवार, मौत


भोपाल। सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में श्यामपुर जोड़ बायपास पर सड़क पर मृत पड़े कुत्ते से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक के साथी को भी गंभीर चोट आई हैं। टक्कर से असंतुलित हुई बाइक करीब 50 मीटर तक घिसट गई, जिससे युवक का हेलमेट तक टूट गया। मौत के बाद परिवार ने हादसे की वजह को लेकर आशंका जताई है।


हादसा ग्राम सतलापुर, मंडीदीप निवासी 40 वर्षीय सीताराम अहिरवार के साथ हुआ। वे मिस्त्री का काम करते थे। थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया सोमवार को सीताराम अपने दोस्त भोजराज के साथ पार्टी मनाने ईंटखेड़ी गए थे। एक अन्य बाइक पर दो दोस्त और थे। लौटते वक्त रात 12 बजे सभी श्यामपुर जोड़ बायपास पर पहुंचे। अचानक सीताराम की बाइक सड़क पर मृत पड़े कुत्ते से टकरा गई। इससे असंतुलित हुई बाइक 50 मीटर तक घिसट गई। उसी बाइक पर सवार भोजराज और सीताराम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सीताराम ने दम तोड़ दिया।



हेलमेट टूटा, पत्नी ने उठाए मौत पर सवाल
एसआई एमएल उइके के मुताबिक इस हादसे में सीताराम के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई है। उनकी पत्नी हेमवती ने पति की मौत पर सवाल उठाए हैं। उनके साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए हेमवती ने पुलिस को बताया कि सीताराम अपने दोस्तों के साथ जाना नहीं चाहते थे। काफी दबाव देकर उन्हें साथ ले जाया गया।