मृत कुत्ते से टकराकर 50 मीटर तक घिसटा बाइक सवार, मौत
भोपाल। सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में श्यामपुर जोड़ बायपास पर सड़क पर मृत पड़े कुत्ते से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक के साथी को भी गंभीर चोट आई हैं। टक्कर से असंतुलित हुई बाइक करीब 50 मीटर तक घिसट गई, जिससे युवक का हेलमेट तक टूट गया। मौत के बाद परिवार ने हादसे की वजह को लेकर आशं…